कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना
कोई अच्छा लगे तो उनसे
प्यार मत करना;
उनके लिए अपनी नींदे बेकार
मत करना;
दो दिन तो आएँगे खुशी
से मिलने;
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार
मत करना!
वो नादाँ हैं जो पत्थर
के क़िलों में क़ैद रहते हैं,
मैं शीशा होके पत्थर तोड़ने
का शौक रखता हूँ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें