संदेश

2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला ……

चित्र
मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला …… हम खोजते रहे मगर ठिकाना न मिला ………….. लो आज फिर चली गई जिंदगी नजरो के सामने से …… और उसे कोई रुकने का बहाना न मिला

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,

चित्र
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको, चलो ऐसा करो भूला दो मुझको, तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको.

कि आज इन फिजाओ मे कुछ अजीब सा नशा है ....

चित्र
कि आज इन फिजाओ मे कुछ अजीब सा नशा है .... लोग ना जाने क्यों इश्क करने वालो को बुरा कहते है ... अरे उन कमबख्तो को क्या पता ..... कि इश्क करने में क्या मजा है .

सितारों के आगे भी कोई जहाँ होगा,

चित्र
सितारों के आगे भी कोई जहाँ होगा, जो न देखा कभी वो समां होगा. उस जहाँ के सारे हसीं नजारो की कसम, आप सा हसीं दोस्त दूसरा कहाँ होगा ! Sitaron ke aage bhi koi jahan hoga, jo na dekha kabi wo sama hoga. Us jahan ke sare hasin nazaro ki kasam, aap sa hasin dost dusra kahan hoga !

रौशनी हो तो दिया जलता है,Roshni ho to dia jalta hai,

चित्र
रौशनी हो तो दिया जलता है, शमा हो तो परवाना जलता है. रिश्ता न बने तो दिल जलता है, आप जो मेरे साथ हो तो ज़माना जलता है. Roshni ho to dia jalta hai, shama ho to parwana jalta hai. Rishta na bane to dil jalta hai, aap jo mere saath ho to zamana jalta hai.

जुदाई आपकी रुलाती रहेगी;

चित्र
जुदाई आपकी रुलाती रहेगी; याद आपकी आती रहेगी; पल-पल जान जाती रहेगी; जब तक जिस्म में है जान; मेरी हर सांस यारी निभाती रहेगी। गुड मॉर्निंग!

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है;

चित्र
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है; आँख खुलते ही आपकी याद होती है; खुशियों के फूल हों आपके आँचल में; ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है। सुप्रभात!

आसमान में सूरज निकल आया है;

चित्र
आसमान में सूरज निकल आया है; फ़िज़ाओं में एक नया रंग छाया है; ज़रा मुस्कुरा दो, न यूँ खामोश रहो; आपकी मुस्कान को देखने ही तो, यह हसीन सवेरा आया है।

तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये;

चित्र
तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये; तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये; खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको; कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये। सुप्रभात!

कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है;

चित्र
कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है; नजरों से दूर पर यादों में पास होता है; कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका; पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है। गुड मॉर्निंग!

जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते;

चित्र
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते; प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते; हो मुबारक आपको नया सवेरा; कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते। गुड मॉर्निंग!

सुबह की हलकी रौशनी, परिंदो के सुरीले गीत,

चित्र
सुबह की हलकी रौशनी, परिंदो के सुरीले गीत, हवा के मधेयम झोंके, रंग बिरंगे फूलों की दीद। सुप्रभात!

ख़ुदा करे हर रात चाँद बन के आए;

चित्र
ख़ुदा करे हर रात चाँद बन के आए; दिन का उजाला शान बन के आए; कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी; नया दिन ऐसा मेहमान बन के आए। सुप्रभात!

फूलों के खिलने का वक्त हो गया;

चित्र
फूलों के खिलने का वक्त हो गया; सूरज के निकलने का वक्त हो गया; मीठी सी नींद से जागो सपनों से; हकीकत में आने का वक्त हो गया। गुड मॉर्निंग!

कलियों के खिलने के साथ;

चित्र
कलियों के खिलने के साथ; एक प्यारे एहसास के साथ; एक नये विश्वास के साथ; आपका दिन शुरू हो एक मीठी मुस्कान के साथ। सुप्रभात!

जैसे सूरज के बिना सुबह नहीं होती;

चित्र
जैसे सूरज के बिना सुबह नहीं होती; चाँद के बिना रात नहीं होती; बादल के बिना बरसात नहीं होती; वैसे ही आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती। सुप्रभात!

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा !

चित्र
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा ! सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा !! जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले...! जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा !! good evening

सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको;

चित्र
सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको; दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको; जहाँ से गम की हवा छूकर भी न गुजरे; खुदा वो जन्नत सी जमीं दे आपको। गुड मॉर्निंग!

पलक झुकाकर सलाम करते हैं;

चित्र
पलक झुकाकर सलाम करते हैं; दिल की दुआ आपके नाम करते हैं; कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना; हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं। सुप्रभात!

सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको;

चित्र
सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको; दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको; जहाँ से गम की हवा छूकर भी न गुजरे; खुदा वो जन्नत सी जमीं दे आपको। गुड मॉर्निंग!

हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी;

चित्र
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी; हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी; भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे; हर अपने को याद करना आदत है मेरी; सुप्रभात!

**सभि दोस्तो और दुस्मनो को सुभ प्रभात****

चित्र
सुभ प्रभातम **सभि दोस्तो और दुस्मनो को सुभ प्रभात**** कहां से लायें वो शब्द, जो आपके दिल को छु जाये, कैसे मिले हम आपसे एक पल मे, कि आपको हजार पल कि खुशियां दे जाये..!!

रात की तन्हाई में तो हर कोई याद कर लेता है ए दोस्त;

चित्र
रात की तन्हाई में तो हर कोई याद कर लेता है ए दोस्त; सुबह उठते ही जो याद आये दोस्ती उसे कहते हैं। सुप्रभात!

नींद आती है सपने लेकर;

चित्र
नींद आती है सपने लेकर; हमारी दुआ है कि; आज की सुबह आये आपके लिए; बहुत सारी खुशियाँ लेकर। सुप्रभात!

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है;

चित्र
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है; हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है; तुम मानो न मानो पैर यह सच है मेरे यार; सुबह होते ही तुम्हारी याद आ जाती है। सुप्रभात!

यूँ कभी तबाही का जश्न मना लेते हैं,,,

चित्र
यूँ कभी तबाही का जश्न मना लेते हैं,,, अपनी पलकों पे सितारों को सजा लेते हैं,,, तुम तो अपने थे ज़रा हाथ बढाया होता,,, गैर भी डूबने वाले को बचा लेते हैं...

दिल मैं तम्मनाओं को दबाना सीख लिया,,,

चित्र
दिल मैं तम्मनाओं को दबाना सीख लिया,,, गम को आँखों मैं छुपाना सीख लिया,,, मेरे चहरे से कोई बात ज़ाहिर न हो,,, इसीलिए दबा के होठों को मुस्कुराना सीख लिया...

यूँ कभी तबाही का जश्न मना लेते हैं,,,

चित्र
यूँ कभी तबाही का जश्न मना लेते हैं,,,  अपनी पलकों पे सितारों को सजा लेते हैं,,,  तुम तो अपने थे ज़रा हाथ बढाया होता,,,  गैर भी डूबने वाले को बचा लेते हैं...

बदला जो वक़्त आपकी मोहब्बत बदल गई,,,

चित्र
बदला जो वक़्त आपकी मोहब्बत बदल गई,,,  सूरज ढला तो साए की सूरत बदल गई,,,  एक उम्र तक हम आपकी जरूरत बने रहे,,,  फिर यूँ हुआ की आपकी जरूरत बदल गई,,,

बदला जो वक़्त आपकी मोहब्बत बदल गई,,,

चित्र
बदला जो वक़्त आपकी मोहब्बत बदल गई,,,  सूरज ढला तो साए की सूरत बदल गई,,,  एक उम्र तक हम आपकी जरूरत बने रहे,,,  फिर यूँ हुआ की आपकी जरूरत बदल गई,,,

कौन चाहता है मुझ पर मुस्कान खिले ,

चित्र
कौन चाहता है मुझ पर मुस्कान खिले ,  किसको धुन है नींद चैन की सोऊँ मैं ?  है कद्र किसे जज़्बात , मेरे अहसासों की ,  कौन मुझे गलबाँही दे जब रोऊँ मैं ?

बदला जो वक़्त आपकी मोहब्बत बदल गई,,,

चित्र
 बदला जो वक़्त आपकी मोहब्बत बदल गई,,,  सूरज ढला तो साए की सूरत बदल गई,,,  एक उम्र तक हम आपकी जरूरत बने रहे,,,  फिर यूँ हुआ की आपकी जरूरत बदल गई,,,

अगर चाहने से जहां मे खुशियां मिलती

चित्र
अगर चाहने से जहां मे खुशियां मिलती खुदा से मांगने से अगर दुनियां मिलती  क्यूं भटकता इस तरह दीवानो की तरह तेरे मकान से मेरी सब गलियां मिलती

चाहत का नकाब ओढ़ कर आये कातिल हमारे,,,

चित्र
चाहत का नकाब ओढ़ कर आये कातिल हमारे,,,  मझधार मैं ही डूब गए साहिल हमारे,,,  न रुलाने की कसम देनेवाले ही छोड़ गए,,,  आंसुओं के समंदर आँखों मैं हमारे,,,

दिल ने जो चाहा वो कभी भी न पाया,,,,

चित्र
दिल ने जो चाहा वो कभी भी न पाया,,,, झूठी मुस्कान मैं हमने हर गम को छिपाया,,,, हर इंसान तकदीर को आजमाता है,,, एक हम हैं जिसे हर बार तकदीर ने आजमाया,,,

सामने हो मंजिल तो रास्ते मत मोडना

चित्र
सामने हो मंजिल तो रास्ते मत मोडना जो भी मन में हो वो सपना मत तोडना कदम कदम पे मिलेंगी मुशकिल आपको बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीं मत छोडना

मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,,,

चित्र
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,,,  हाय मौसम की तरह लोग बदल जाते हैं,,, वो कभी अपनी जफा पर नहीं हुए शर्मिंदा,,, हम समझते रहे पत्थर भी पिघल जाते हैं,,,  उम्र भर जिनकी वफाओं पे भरोसा करिये ,,,,  वक्त पड़ने पर वही लोग बदल जाते हैं,,,

मिलना बिछडना किस्मत की बात है

चित्र
मिलना बिछडना किस्मत की बात है अब कौन जाने किसके क्या हालात है वक्त का मौसम सब के लिये एक नहीं वहां धूप ओर यहां काली घनी रात है

क्यूं उसके सिवा कोई चेहरा नहीं भाता

चित्र
क्यूं उसके सिवा कोई चेहरा नहीं भाता वर्ना दिल लगाने को पूरी कायनात है जाने कहां तन्हा बैठा होगा वो दीवाना किसी हसीं के घर आई आज बारात है वफ़ा का मतलब किससे पूछे विजय  हर इंसान के अपने अपने खयालात हैं

मंज़िल भी नही,ठिकाना भी नही,

चित्र
मंज़िल भी नही,ठिकाना भी नही, वापिस मुझे घर जाना भी नही, मैने ही सिखाया था उन्हे तीर चलाना, अब मेरे सिवा उनका कोई निशाना भी नहीं

Tanha Rehna Seekh Liya Hamne

चित्र
Tanha Rehna Seekh Liya Hamne  Par Khush Kabhi Na Hum Rah Paayeinge  Teri Doori Sahna Sikh Liya Hamne Par  Teri Dosti Ke Bina Jee Nahi Payeinge

Koi khushiyon ki chah me roya!!

चित्र

Chal rahen hain jamane me rishwaton ke silsile,

चित्र
Chal rahen hain jamane me rishwaton ke silsile, Tum bhi kuch le de ke mujh se muhabbat kar lo..

Tum Ne Jo Dil Ke Andhere Mein Jalaya Tha Kabhi

चित्र
Tum Ne Jo Dil Ke Andhere Mein Jalaya Tha Kabhi Wo Diya Aaj Bhi Seene Mein Jala Rakha Hai Dekh Aa Kar Dehalte Huey Jakhmo Ki Bahar Meine Ab Tak Tere Gulshan Ko Saja Rakha Hai

Mujhe dil ki khata par

चित्र

सोच तनिक क्यूँ मन कुन्ठित है अब तक?

चित्र
सोच तनिक क्यूँ मन कुन्ठित है अब तक? क्यूँ तेरे हृदय की मन्द गति है अब तक? प्रेम स्रोत थे यहां निकलने,  इस धरती पे, फिर क्यूँ आँखों पर धूल ढकी है अब तक?

Har Khushi Gum Ka Elaan Hai

चित्र
Har Khushi Gum Ka Elaan Hai Har Mulakaat Judaai Ka Elaan Hai Naa Rakhna Kisi Se Ummed Har Ummed Dil Tootne Ka Farmaan Hain

Teri har ada pe ye iljaam hai,

चित्र
Teri har ada pe ye iljaam hai, Labo - julf- aakhon pe iljaam hai. Qun lai thi tum surat main apne, Meri barbadiyon ke jo saman hai..

Raat aati hai teri yaad chali jati hai.

चित्र

Teri diwangi chalk na jaye aankhon se,

चित्र
Teri diwangi chalk na jaye aankhon se, Hum har ansu ko dil main dawa lete hain. Tum mere dard ko mita dugi ek din, Isi ummeed mein jakham samhale hain hamane..