बचपन के दुःख भी कितने अच्छे थे

बचपन के दुःख भी कितने अच्छे थे ,
तब सिर्फ़ खिलोने टूटा करते थे ।
वह खुशियाँ भी न जाने कैसी खुशियाँ थी,
तितली को पकड़ के उछाला करते थे,
 पाओं मार के ख़ुद बारिश के पानी मे
 अपने आप को भिगोया करते थे ।
अब तो एक आंसू भी रुसवा कर जाता है,
बचपन में तो दिल खोल के रोया करते थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है;